सिंगरौली बेटियो के लिए नर्क से भी बदतर!,नवानगर थाने मे छेड़छाड़ की पीड़ित बेटी की लिखी गई रिपोर्ट,एसपी के यहां आवेदन देने पर आरोपी के विरुद्ध नहीं हुई कोई कार्यवाही।

संवादाता- सूरज कुमार
सिंगरौली। सिंगरौली जिला शायद मध्यप्रदेश का एक ऐसा जिला है जहां बेटियाँ सुरक्षित नहीं है यहाँ आये दिनो बेखौफ दरिंदे बेटियो का आबरू लूट लेते है और पुलिस ऐसे घटनाओ पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। ऐसा ही एक मामला नवानगर थाना क्षेत्र का है जहां नवानगर पुलिस ने छेड़छाड़ की पीड़ित बेटी की रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ता ने कप्तान के यहाँ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन पीड़िता को एसपी के यहां से भी कोई न्याय नहीं मिल रहा है।
पीड़िता बेटी रिया (परिवर्तित नाम) से मिली जानकारी के अनुसार वह नवानगर थाना क्षेत्र की निवासी है उसके साथ राजानन्द नामक आरोपी ने 23 जून को जबरजस्ती छेड़खानी करने कि कोशिश किया और शारिरीक संबंध न बनाने के वजह से सिना पकड़कर मारपिट किया जब पीड़िता अपनी शिकायत लेकर नवानगर थाने गई तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई उसके बाद पीड़िता ने महिला थाने मे रिपोर्ट लिखवाने गई तो वहाँ भी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़िता ने 25 जून को पुलिस अधीक्षक के यहाँ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी पीड़ित बेटी को आवेदन दिये लगभग 03 महीने हो गए लेकिन एसपी के यहा से भी आज तक कोई न्याय नहीं मिला और नहीं ही आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई है।