न्यूजमध्य प्रदेश

आदतन अपराधी पति-पत्नी को हत्या के प्रयास में हुई आजीवन कारावास की सजा,10-10 हजार का जुर्माना भी लगा।

सिंगरौली। जिले मे अपरजिला एवं सत्र न्यायालय देवसर के न्यायालय का बड़ा फैसला न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा 09 वर्ष एक पुराने मामले मे आदतन अपराधी पति-पत्नी को हत्या के प्रयास में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

जाने क्या था पूरा मामला- जिले के जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम झखरावल में 09 साल पहले 28 नवम्बर 2016 को आरोपी रमेश साहू पिता सूर्यमणि साहू और उसकी पत्नी सविता साहू ने एक राय होकर अपने मोहल्ले के ही उमाशंकर साहू पिता मोतीलाल साहू और उसकी पत्नी सुखमन्ती पर हमला किया उस दौरान उमाशंकर पर धारदार बड़े चाकू से जानलेवा वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने पर सुखमन्ती को भी चोटें आईं थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। मेडिकल रिपोर्ट में घावों को गंभीर बताया गया था। गवाहों के सुसंगत बयानों और चिकित्सकीय साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने माना कि आरोपियों ने साझा मंशा से हत्या का प्रयास किया है इसलिए यह अपराध प्रमाणित पाया गया।

क्या था मामला 28 नवम्बर 2016 को थाना क्षेत्र जियावन देवसर के ग्राम झखरावल में हुए विवाद के दौरान आरोपी रमेश साहू पिता सूर्यमणि साहू और उसकी पत्नी सविता साहू ने एक राय होकर अपने मोहल्ले के ही उमाशंकर साहू पिता मोतीलाल साहू और उसकी पत्नी सुखमन्ती पर हमला किया उस दौरान उमाशंकर पर धारदार बड़े चाकू से जानलेवा वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने पर सुखमन्ती को भी चोटें आईं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिससे पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार शर्मा ने फैसला सुनाते हुये कहा कि अपराध की प्रकृति,गंभीर है और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए नरमी बरतना उचित नहीं है। इसलिए दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 307/34 के अपराध प्रमाणित पाए गए है इसलिए दोनों अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है दोनों अपराधी रमेश साहू एवं पत्नी सबिता साहू को जेल भेज दिया गया। उक्त अपराधियों पर 307 420 जैसे अन्य कई गंभीर मामले विचाराधीन है।

आरोपी रमेश साहू पिता सूर्यमणि के ऊपर दर्ज अपराध-

  • धारा 307, 324, 323, 294, 506, 34 अपराध क्रमांक 419/2016 दिनांक 28/11/2016
  • धारा 188 अपराध क्रमांक 642/2021 दिनांक 30/10/2021
  • धारा 107, 116 अपराध क्रमांक 356/2021 अंतर्गत
  • धारा 420, 407, 468, 471, 219, 120बी प्रमाणित का 10 का प्रतिवेदन दिनांक 25/12/2021
  • धारा 447 अपराध क्रमांक 161/2022 दिनांक 30/03/2022
  • इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 122 आदेश दिनांक 23/04/2022
  • धारा 294, 323, 506, 34 अपराध क्रमांक 379/2022 दिनांक 14/07/2022
  • धारा 307, 147, 148, 149, 294, 323, 506 अपराध क्रमांक 657/2022 दिनांक 20/11/2022

आरोपी सविता साहू पत्नी रमेश साहू के ऊपर दर्ज अपराध-

  • धारा 307, 324, 323, 294, 506, 34 अपराध क्रमांक 419/2016 दिनांक 28/11/2016
  • धारा 307, 147, 148, 149, 294, 323, 506 अपराध क्रमांक 657/2022 दिनांक 20/11/2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button