इलाज के मंदिर में बदतमीजी का नंगा नाच, लेबर रूम मे महिला डॉक्टर से मारपीट।
शहडोल। बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में रविवार को बड़ा हंगामा हो गया। ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर डॉ. शिवानी लारिया के साथ उसी कॉलेज की इंटर्न डॉक्टरों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि इंटर्न डॉक्टर सानू (या शानू) अग्रवाल और योगिता त्यागी नशे की हालत में लेबर रूम में घुस गईं और वहां डॉ. शिवानी के साथ हाथापाई की।
पीड़िता डॉ. शिवानी ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ निलंबन और एफआईआर की मांग की है। घटना उस समय हुई जब लेबर रूम में प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिलाएं और नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।
मारपीट का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसके अलावा स्टाफ द्वारा बनाया गया मोबाइल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।





