सड़क पर रफ्तार बनी काल, स्कॉर्पियो की टक्कर से तीन युवक घायल

सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा मोड़ जयंत-मोरवा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और अनियंत्रित बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है।
मोरवा थाना क्षेत्र के कांटा मोड़ जयंत-मोरवा मुख्य मार्ग पर सोमवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत एनसीएल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। इधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जांच मे जुट गई है।