न्यूजमध्य प्रदेश
आईटीआई पचौर में गूंजा संकल्प– “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे”

सिंगरौली। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता की अलख जिलेभर में जगाई जा रही है। इसी कड़ी में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पचौर के कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों ने स्वच्छता शपथ लेकर जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। शपथ ग्रहण के दौरान सभी ने गंदगी से दूरी बनाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
विद्यार्थियों ने साफ-सफाई को जीवनशैली का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि “स्वच्छ समाज ही स्वस्थ समाज की पहचान है।” संस्थान के प्राचार्य व स्टाफ ने भी छात्रों संग एकजुट होकर आमजन से अपील की कि वे स्वच्छता को केवल अभियान नहीं, बल्कि आदत बनाएं। आपको बता दे कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों और महाविद्यालयों में चल रहे इस पखवाड़े में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।





