न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
जेसीबी बनी ‘कड़छी: भंडारे में दाल बनाने के लिए JCB मशीन का किया गया इस्तेमाल,वीडियो हुआ वायरल।

भिंड। दंदरौआ गांव से एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिट्टी खोदने और निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जाने वाली जेसीबी मशीन को भंडारे में बनी दाल हिलाते हुए देखा जा सकता है।
देखे वीडियो-
जानकारी के मुताबिक, गांव में भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां बड़ी-बड़ी हांड़ियों में दाल मखनी पकाई जा रही थी। इन विशाल कड़ाहियों में दाल को चलाने के लिए आयोजकों ने जेसीबी मशीन का सहारा लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जेसीबी अपने ‘बकेट’ से दाल को इस तरह चला रही है, मानो वह एक विशाल कड़छी हो। लेकिन, यही नजारा इंटरनेट पर आते ही चर्चा का विषय बन गया। जहां कुछ लोगों ने इसे गांव की जुगाड़ू सोच और देसी इनोवेशन कहा, वहीं कई ने सवाल उठाए – क्या मिट्टी और मलबा उठाने वाली मशीन से खाने में हाथ डालना सही है?





