सुल्तान कलां में दुखद हादसा, तालाब में डूबे बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों में मातम।

सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के सुल्तान कलां गाँव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गाँव के बुज़ुर्ग राज बैल चराने के दौरान तालाब में डूब गए। रोज़ की तरह वे बैलों को लेकर तालाब की ओर गए थे, लेकिन अचानक पैर फिसलने से पानी में जा गिरे।
मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना अंतर्गत सुल्तान कलां गाँव में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गाँव के रहने वाले बुज़ुर्ग राज रोज़ की तरह अपने बैलों को चराने तालाब की ओर गए थे। लेकिन अचानक उनका पैर तालाब की मेड़ पर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरे। बुज़ुर्ग को डूबता देख ग्रामीण दौड़े और बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तलाश अभियान शुरू कराया गया। देर रात तक लगातार खोजबीन जारी रही, लेकिन बुज़ुर्ग का कोई सुराग नहीं मिल सका था। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि खोज अभियान तेज़ी से जारी रहेगा और जल्द ही बुज़ुर्ग का पता लगाया जाएगा।




