न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का स्वास्थ्य शिविर

सिंगरौली। प्रदेशभर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में विशेष शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और चिकित्सकों ने व्यक्तिगत परामर्श के साथ आवश्यक दवाइयां भी वितरित की।
✨ शिविर की मुख्य उपलब्धियां:
99 महिलाओं की ए.एन.सी जांच
241 लोगों की हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग
318 लोगों की ब्लड प्रेशर जांच
150 लाभार्थियों की डायबिटीज जांच
48 आयुष्मान कार्ड जारी

शिविर में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच, किशोरियों और महिलाओं को पोषण, देखभाल और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूक किया गया। अभियान के दौरान जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।





