माता रानी का अपमान,सिंगरौली विधायक ने जूता पहनकर माता रानी के मूर्ति पंडाल पर पहुंचकर किया अपमान।

सिंगरौली। सिंगरौली के वर्तमान विधायक श्री राम निवास ने एक ऐसा शर्मनाक कृत्य कर डाला जिसने पूरे जिले की धार्मिक भावनाओं को झकझोर दिया। सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने जूता पहनकर माता रानी के मूर्ति पंडाल पर पहुंचकर अपमान किया है।
एक ओर नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व की तैयारियाँ जोरों पर हैं, वहीं सिंगरौली के वर्तमान विधायक रामनिवास ने ऐसा शर्मनाक कृत्य कर डाला जिससे पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को झकझोर दिया। विधायक ने जूते पहनकर माता रानी की मूर्ति स्थल पर जा पहुंचे — और पूरे सम्मान को पैरों तले रौंद डाला। जो व्यक्ति जनता की सेवा करने का दावा करता है, वही अगर देवस्थान की मर्यादा का मखौल उड़ाए तो जनता किस पर भरोसा करे? लोगों का कहना है कि यह कृत्य भूल नहीं, बल्कि सत्ता के नशे में चूर अहंकार की निशानी है। अगर ये नेता आज जूते पहनकर मंदिर में घुस सकते हैं, तो कल मूर्ति विसर्जन भी बंद करवा देंगे!” हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाया है की वायरल फोटो कब का है लेकिन वायरल फोटो जब का भी हो विधायक ने तो जूता पहनकर माता रानी के मूर्ति पंडाल पर पहुंचकर माता रानी का तो अपमान कर ही दिया है।





