एक बगिया मां के नाम” अभियान: पौधारोपण कार्यक्रम में सुस्त सहभागिता

सिंगरौली। सेवा पखवाड़े के तहत चितरंगी में आयोजित “एक बगिया मां के नाम” अभियान के पौधारोपण कार्यक्रम में नागरिकों और सामाजिक संगठनों की उम्मीद के मुताबिक सक्रिय भागीदारी नहीं दिखाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री राधा सिंह ने किया, लेकिन आम लोगों की न्यूनतम उपस्थिति ने अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए है।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा में कैलेंडर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन चितरंगी के ग्राम फुटहड़वा में पौधारोपण में आम लोगों की उपस्थिति बेहद सीमित रही। इससे यह संदेश गया कि सरकारी पहल और जनता के बीच जुड़ाव अभी भी कमजोर है। राज्यमंत्री ने पौधारोपण की महत्ता बताते हुए कहा कि यह वातावरण में ऑक्सीजन बढ़ाने और भूमि हराभरा करने के लिए आवश्यक है। लेकिन वास्तविकता में लोगों की उदासीनता इस प्रयास की प्रभावशीलता को कम कर रही है।





