सिंगरौली का गढ़वा क्षेत्र, पवित्र सोन नदी का सीना छलनी

सिंगरौली। गढ़वा क्षेत्र से बहने वाली पवित्र सोन नदी रेत माफियाओ के निशाने पर है। सोन घड़ियाल अभयारण्य की सुरक्षा के बावजूद कुछ अराजक तत्व दिन-रात नदी से अवैध रेत निकाल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पवित्र सोन नदी अब रेत माफियाओ के दिन-रात की सक्रियता का शिकार बन गई है। गढ़वा क्षेत्र से बहने वाली इस नदी पर पूरी तरह से रेत निकासी पर रोक है, मगर कुछ तत्वों ने नियमों की परवाह किए बिना अवैध रेत निकासी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की रेत माफिया में चितरंगी क्षेत्र के कुछ सत्तापक्ष के लोग भी शामिल हैं, जिससे प्रशासन कार्रवाई करने में हिचकिचा रही है। माइनिंग कॉपोरेशन द्वारा नदी में लगाए गए रेत बैरियर पर थोड़ा नियंत्रण था, मगर हाल ही में इसे आग के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद बैरियर को फिर से स्थापित नहीं किया जा सका। जिसके कारण सोन नदी का संरक्षण संकट में आ गया है, और सोन नदी का पर्यावरणीय संतुलन खतरे में पड़ सकता है। अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं लेकिन रेत माफिया की चालाकी के कारण ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है।





