गरबा पंडाल हादसा:करंट से 5 साल के बच्चे की मौत, आयोजकों पर FIR दर्ज।

रतलाम। जिले के अर्जुन नगर के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार शाम गरबा रास के आयोजन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। पंडाल के स्वागत गेट पर करंट लगने से 5 साल के हसन पुत्र अजहर शाह की मौत हो गई। बच्चा खेलते-खेलते गेट पर पहुंचा और पाइप को छूते ही करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिले के अर्जुन नगर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार शाम गरबा रास के दौरान एक मासूम की ज़िंदगी हमेशा के लिए रुक गई। 5 साल के हसन पुत्र अजहर शाह खेलते-खेलते स्वागत गेट पर पहुंचे, लेकिन वहां लगा बिजली का तार अचानक टूट गया और लोहे के पाइप में करंट फैल गया। हसन करंट की चपेट में आ गया और अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। हादसे ने परिजनों और आसपास के लोगों को सदमे में डाल दिया। बच्चे के पिता अजहर शाह ने गरबा आयोजकों और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मुआवजा कोई राहत नहीं देगा, हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए। पांचों दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और उन्हें जमानत न मिले।” स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने परिजनों और स्थानीय लोगों के सामने नामजद FIR पढ़कर सुनाई। पांच आयोजकों — जितेंद्र बैरागी, अजय बैरागी, चेतन बैरागी, धर्मेंद्र वर्मा और राहुल हाडा — के खिलाफ धारा 106 BNS के तहत केस दर्ज किया गया। सोमवार सुबह बच्चे का पोस्टमॉर्टम कर पुलिस सुरक्षा में शव उसके घर लाया गया। परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।





