ग्रेटर नोएडा में हाईराइज बिल्डिंग से कूदकर ट्रेनी डॉक्टर की मौत

ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र की गौर सिटी 14वीं एवेन्यू में सोमवार सुबह 29 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर शिवा पुत्र राकेश कुमार शर्मा ने सोसाइटी की 21वीं/22वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में शिवा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14वीं एवेन्यू स्थित हाईराइज बिल्डिंग में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने सोसाइटी निवासियों को हिला दिया। 29 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर शिवा पुत्र राकेश कुमार शर्मा ने अचानक 21वीं/22वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घायल अवस्था में शिवा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवारजन गहरे सदमे में हैं और फिलहाल कोई बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। प्राथमिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।