न्यूजमध्य प्रदेश

विधायक पर अभद्र टिप्पणी का मामला, SC/ST संयुक्त मोर्चा ने राष्ट्रपति से की कठोर कार्यवाही की मांग।

सिंगरौली। देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम पर सोशल मीडिया में की गई अभद्र टिप्पणी अब एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है – आखिर प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ऐसे लोगों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं?

ज्ञात हो कि श्री भास्कर मिश्रा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के कारण SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद उम्मीद थी कि दोषियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कदम उठेंगे, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट दिख रही है। सोशल मीडिया पर अब भी लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियाँ और जातीय वैमनस्य फैलाने वाले पोस्ट किए जा रहे हैं।

सवाल यह है कि –जब कानून मौजूद है तो क्या उसका पालन केवल कागज़ों तक ही सीमित है? क्या प्रशासन वाकई इस तरह के मामलों को रोकने में गंभीर है? और अगर दोषी बेखौफ हैं, तो आम जनता और विशेषकर SC/ST वर्ग खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे?

मोर्चा ने राष्ट्रपति महोदया तक ज्ञापन भेजकर माँग की है कि ऐसे लोगों पर सिर्फ मुकदमा न हो, बल्कि ऐसा कदम उठाया जाए जिससे भविष्य में कोई भी समाज विशेष या उसके जनप्रतिनिधि को अपमानित करने की हिम्मत न कर सके।

यह मामला सिर्फ एक विधायक या एक समाज का नहीं, बल्कि पूरे जिले के सामाजिक सौहार्द का है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह आग आने वाले दिनों में बड़ा रूप ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button