दुर्गा विसर्जन जुलूस में हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा, 2 की मौत, 12 घायल

पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र के मोहंद्रा मार्ग स्थित खमरिया मोड़ पर दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि खमरिया गांव के लोग तालाब की ओर विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी पवई से सिमरिया की ओर आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया।
जिले के पवई थाना अंतर्गत मोहंद्रा मार्ग के खमरिया मोड़ पर दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खमरिया गांव के लोग तालाब की ओर विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी पवई से सिमरिया आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर जुलूस में घुस गई। बताया जाता है की बोलेरो ने पहले मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, इसके बाद भीड़ में घुसते हुए कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत पवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर लोगों को कटनी और पन्ना रेफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक देवराज निवासी सिमरिया को गिरफ्तार कर लिया है।





