21 वर्षीय विवाहिता ने लगाई फांसी, 02 माह बच्ची हुई अनाथ।

यूपी। गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के नगरा अंधियारी गांव में 21 वर्षीय विवाहिता अर्चना पांडेय ने गुरुवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसने दशहरा मेला देखने जाने की इच्छा जताई थी, लेकिन जब पति ने उसकी बात अनसुनी कर दी, तो उसने यह आत्महत्या का कदम उठा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के गोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के नगरा अंधियारी गांव में गुरुवार को 21 वर्षीय अर्चना पांडेय ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जहा डेढ़ साल पहले एक युवती ने घर परिवार को छोड़कर अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है की नवरात्रि के आखिरी दिन वह अपने पति से मेला घूमने जाने को कहा था। लेकिन पति ने उसकी बात को अनसुनी कर दी। तभी पति के प्रतिमा विसर्जन के लिए निकलने के पूर्व ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब डेढ़ साल पहले अर्चना ने अपने प्रेमी अंकित पांडेय के साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ जा कर शादी की थी। इस रिश्ते को लेकर उस समय काफी हंगामा भी हुआ। मामला थाने तक पहुंच गया था। मगर फिर भी अर्चना ने परिवार का विरोध करते हुए अंकित का साथ चुना और दोनों ने मनकापुर कोतवाली में शादी की। दो महीने पहले ही अर्चना ने एक बेटी को जन्म दिया था। परिवार मे सबकुछ सामान्य चल रहा था। तभी दशहरा मेले को लेकर हुआ झगड़ा उसकी जिंदगी का अंत बन गया। कुछ देर बाद € घटना की जानकारी होने पर परिजनों और पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





