सिंगरौली में नए कलेक्टर गौरव बैनल ने संभाला कार्यभार, जिले में प्रशासनिक बदलाव की उम्मीदें बढ़ीं।

सिंगरौली। जिले में प्रशासनिक नेतृत्व को नई दिशा देते हुए आईएएस अधिकारी गौरव बैनल ने शनिवार को सिंगरौली के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 2016 बैच के अधिकारी श्री बैनल ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर औपचारिक रूप से पदभार संभाला, जहां विभागीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
कलेक्टर गौरव बैनल ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास, सुशासन की स्थापना और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने और शासन की योजनाओं को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का आह्वान किया। नए कलेक्टर के कार्यभार संभालने के बाद जिले में प्रशासनिक हलकों और नागरिकों में नई उम्मीदें जगी हैं। लोगों को विश्वास है कि गौरव बैनल के नेतृत्व में सिंगरौली विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।