सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने अधिकारियों के साथ की रणनीतिक बैठक, विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर

सिंगरौली। जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गौरव बैनल ने शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का हर हितग्राही तक लाभ सुनिश्चित करना और जिले के विकास कार्यों की समयबद्ध पूर्णता को सुनिश्चित करना था।
सिंगरौली। जिले में प्रशासनिक कार्यों को गति देने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गौरव बैनल ने शनिवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य केन्द्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का हर नागरिक तक लाभ सुनिश्चित करना और विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना था। कलेक्टर बैनल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन समय पर निपटाए जाएँ, राजस्व मामलों में निर्धारित समय पर कोर्ट कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और लंबित प्रकरणों का समाधान हो। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें और जिले में चल रहे विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर संपन्न हों। बैठक में एसडीएम सृजन वर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, कोषालय अधिकारी श्रीकांत त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला और उपसंचालक कृषि मनोज सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।