मानसिक विक्षिप्त युवक को सड़क पर गिराकर डंडे, लात-घूंसे और पत्थरों से बेरहमी से पीटा।

शिवपुरी। बाबू क्वार्टर तिराहा पर शनिवार रात को मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक आरिफ खान (घोसीपुरा निवासी) के साथ स्थानीय लोगों ने बर्बरता की। आरोपियों ने उसे सड़क पर गिराकर डंडे, लात-घूंसे और पत्थरों से करीब 10 मिनट तक पीटा। घटना के दौरान कोई बीच-बचाव नहीं कर पाया।
बाबू क्वार्टर तिराहा पर शनिवार रात को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक आरिफ खान (घोसीपुरा निवासी) के साथ बर्बरता की घटना सामने आई। स्थानीय लोगों ने उसे सड़क पर गिराकर डंडे, लात-घूंसे और पत्थरों से पीटा। करीब 10 मिनट तक चलने वाली इस पिटाई के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव नहीं किया। पुलिस के सायरन सुनते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि आरिफ मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अक्सर शहर में इधर-उधर घूमता रहता है। घटना का कारण सामने आया कि आरिफ ने कमलागंज इलाके में खड़ी कार पर पत्थर फेंका था, जिससे स्थानीय युवकों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो भी किसी प्रत्यक्षदर्शी ने रिकॉर्ड किया, जो रविवार को सामने आया।