उतर प्रदेशन्यूज

मुरादाबाद में प्रेम-प्रसंग ने लिया हिंसक मोड़, नाबालिग प्रेमिका को परिजनों ने बीच सड़क पर घसीटा।

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने न केवल कानून व्यवस्था पर बल्कि समाज की सोच पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक नाबालिग लड़की जब अपने प्रेमी के घर उसके साथ रहने की मंशा से पहुंची तो यह प्रेम-प्रसंग देखते ही देखते एक हिंसक सामाजिक संघर्ष में बदल गया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से थाना मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और उसके साथ रहने की ज़िद करने लगी। मामला तब और उलझ गया जब उसके परिजनों ने वहा पहुंचकर बीच सड़क पर बाल पकड़ लड़की को घसीटा। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। बताया जा रहा है की करीब 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने कथित प्रेमी के घर यह कहते हुए पहुंची कि वह अब उसी के साथ रहना चाहती है। युवक हाल ही में एक पॉक्सो मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ है जिसमें उसी किशोरी के ही अपहरण का आरोप था। लड़के के परिजनो ने लड़की को घर में रखने से इनकार कर दिया। लड़की के परिजन जैसे ही मौके पर पहुंचे लड़की ने उनके साथ लौटने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने सरेआम लड़की का बाल पकड़कर घसीटा, मारपीट की और जबरन घर ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने यह पूरी घटना मोबाइल में कैद कर ली। वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही प्रशासन सतर्क हो गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को थाने मे लाया गया। पूछताछ में किशोरी ने साफ बता दिया कि वह अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती। इसके बाद बाल कल्याण समिति (CWC) के निर्देश पर उसे नारी निकेतन भेज दिया गया। इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है और जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी। घटना के पूर्व गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। ग्रामीणों में इसे लेकर अलग-अलग मत हैं कुछ लड़की के साहस को समर्थन दे रहे हैं तो कुछ इसे परिवार की इज्जत से जोड़कर देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button