करवाचौथ से पहले पत्नी को विदा न करने पर हंगामा: ससुराल में युवक ने चाकू से खुद का गला रेता

उत्तर प्रदेश। गोण्डा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब करवाचौथ से ठीक पहले अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गए एक युवक ने खुद का गला चाकू से रेत लिया। पत्नी को विदा न किए जाने से आवेश में आए युवक ने यह कदम उठाया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।
आगामी करवाचौथ के त्योहार से पहले पत्नी को विदा न किए जाने का विवाद इतना गहराया कि एक युवक ने आवेश में आकर अपनी जान लेने की कोशिश की। गोण्डा के कर्नलगंज क्षेत्र में गुरुवार को ससुराल पहुंचे युवक ने खुद को चाकू से घायल कर लिया। घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बालपुर पुलिस चौकी के सोनहरा दक्षिणी पंडित पुरवा गांव में मुकेश अपनी पत्नी शिवकन्या को लेने पहुंचा था। ससुर रामेश्वर तिवारी ने रीति-रिवाज का हवाला देते हुए शिवकन्या को करवाचौथ के बाद ही विदा करने की बात कही। इसी बात पर मुकेश इतना आहत और आवेशित हो गया कि उसने सबके सामने पास रखे चाकू से अपना गला रेत लिया। परिजनों की मदद से घायल मुकेश को तत्काल गोण्डा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
ससुर रामेश्वर तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी शिवकन्या की शादी मुकेश से 2006 में हुई थी और वह पिछले कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। इस पूरे मामले में पत्नी शिवकन्या ने अपने पति के खिलाफ चाकू से गला काटने की तहरीर (शिकायत) पुलिस को दी है। कर्नलगंज पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक कलह के बीच यह आत्मघाती कदम कई सवाल खड़े करता है, जिसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है।





