कानपुर धमाके के बाद 60 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त, CO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में अवैध पटाखों के भंडारण को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। मेस्टन रोड पर हुए एक जोरदार धमाके के बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाकर एक गोदाम से करीब 60 क्विंटल (150 कार्टन) अवैध पटाखे बरामद किए हैं। यह सारा स्टॉक बिना किसी लाइसेंस के रखा गया था।
कानपुर के मेस्टन रोड पर एक पटाखा दुकान में हुए भीषण विस्फोट ने स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। इस धमाके के बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया और एक गोदाम से 60 क्विंटल (लगभग 6 टन) अवैध पटाखे बरामद किए, जो 150 कार्टन में भरकर बिना लाइसेंस के रखे गए थे। बुधवार को मेस्टन रोड पर हुए जोरदार धमाके ने आसपास अफरातफरी मचा दी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह विस्फोट दुकान के अंदर रखे एक क्विंटल से अधिक अवैध पटाखों में हुआ। इस भयंकर विस्फोट में कई लोग झुलसकर घायल हुए। धमाके के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए दो गोदामों को सील किया और 18 दुकानों की जांच शुरू की। अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि गोदाम मालिक और मुख्य आरोपी तारिक फरार है और उसकी तलाश जारी है।
अवैध भंडारण पर अंकुश लगाने में लापरवाही बरतने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भी गाज गिरी है। इस गंभीर चूक के चलते पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा, क्षेत्र के सर्कल ऑफिसर (CO) को उनके पद से हटा दिया गया है। मूलगंज थाने में दुकान मालिक अब्दुल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब इस पूरे अवैध नेटवर्क की जांच कर रही है कि ये खतरनाक पटाखे कहाँ से लाए गए, किसके संरक्षण में रखे गए और इसमें कौन-कौन शामिल है।





