खरगोन में स्कूल बस पलटी, बच्चों की चीख-पुकार से मचा हड़कंप।

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। जब भीकनगांव थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा के पास एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उसी दौरान बस में सवार एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी को केवल मामूली चोटें आईं और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार यह बस आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर भीकनगांव स्थित ज्ञानदीप स्कूल जा रही थी। करीब सुबह 08 बजे गोविंदपुरा गांव के पास तेज रफ्तार के कारण बस ड्राइवर अनियंत्रित हो गए और बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद बस में फंसे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ लोगों ने निजी वाहनों से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही भीकनगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में जुट गई है और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। हादसे के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश आ गया है।




