दोस्तों के साथ नहाने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत

सीधी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरियरा बंधा में सोमवार दोपहर एक 17 वर्षीय छात्र की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कन्हैया कुमार गौतम अपने दोस्तों के साथ बंधा पर पार्टी मनाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरियरा बंधा में सोमवार दोपहर 17 वर्षीय किशोर कन्हैया कुमार गौतम की डूबने से मौत हो गई। किशोर अपने दोस्तों के साथ बंधा पर नहाने गया था, जहां अचानक गहरे पानी में डूबने से उसकी जान चली गई। कन्हैया के लापता होने पर दोस्तों ने पुलिस और SDRF टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव पानी से बाहर निकाला गया। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।





