ठेकेदार की लापरवाही से सड़क बनी हादसों का जाल, बोलेरो फंसी गैस पाइपलाइन के गड्ढे में।

सिंगरौली। शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य में ठेकेदार की लापरवाही अब आम लोगों के लिए खतरे का कारण बनती जा रही है। वैढ़न से विंध्यनगर के बीच चल रहे कार्य में सड़क पर बिना संकेत चिन्हों के खोदे गए गड्ढों के कारण मंगलवार शाम को एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गड्ढे में पहिया फंसने से बोलेरो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर गड्ढा खोदा गया था वहां कोई चेतावनी बोर्ड, संकेत चिन्ह या बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। अंधेरा और सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होने के कारण उसे गड्ढा दिखाई नहीं दिया और बोलेरो सीधे उसमें जाकर फंस गई। सौभाग्य से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ मगर वाहन को भारी क्षति पहुंची है। स्थानीय नागरिकों ने ठेकेदार और गैस पाइपलाइन परियोजना से जुड़े अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पिछले कुछ हफ्तों में कई वाहन चालक इन गड्ढों के कारण ऐसे हादसो से गुज़र चुके हैं। बताया जा रहा है कि जिस मॉडल रोड पर पाइपलाइन बिछाई जा रही है वहां पहले से ही बड़े-बड़े गड्ढों के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब गैस पाइपलाइन के लिए की गई खुदाई ने स्थिति और भी खराब कर दी है। यह घटना सिर्फ एक वाहन दुर्घटना की नहीं बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा में हो रही गंभीर लापरवाही का प्रतीक भी है। यदि जल्द ही उचित संकेत चिन्ह, बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं।





