सासन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को किया जप्त, चालक के खिलाफ मामला दर्ज।

सिंगरौली। जिले में अवैध रेत परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सासन पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भा.पु.से.) के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर पी.एस. परस्ते एवं थाना प्रभारी बैढ़न निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप नामदेव के नेतृत्व में गठित टीम ने एक बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया है जिसमें अवैध रूप से रेत लोड की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 14 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि ग्राम बसौड़ा स्थित मयार नदी से एक बिना नंबर का नीले रंग का ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रेत भरकर आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सासन पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध ट्रैक्टर को आते हुए रोका। जब ट्रैक्टर चालक से रेत परिवहन से संबंधित वैध कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पूछताछ में चालक की पहचान मनोज कुमार पनिका (उम्र 29 वर्ष), निवासी ओखरावल, थाना माड़ा जिला सिंगरौली के रूप में हुई। चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 209/2025, धारा 379(2), 317(5) भादंवि, तथा खान एवं खनिज अधिनियम 1952 की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर सहित अवैध रेत को जप्त कर लिया है। इस कार्रवाई में उनि संदीप नामदेव, उनि विजय अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक हेमराज पटेल, बलराज सिंह, आरक्षक मुकेश पटेल, जितेन्द्र एवं राजकुमार शाक्य की सराहनीय भूमिका रही।





