न्यूजमध्य प्रदेश

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

सिंगरौली। नगर पालिका एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए वर्ष 2025 की तैयारी जोरों पर है। इस दिशा में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री अरूण पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

आगामी चुनावों की तैयारियों के बीच, नगर पालिका एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण को लेकर खासा सख्ती दिखाई गई है। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के नियुक्त पर्यवेक्षक, आईएएस (सेवानिवृत्त) श्री अरूण पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्य समय से पूरा करने का कड़ा निर्देश दिया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रेशन अधिकारी, एसडीएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पर्यवेक्षक ने कहा कि मतदाता सूची में हुई कोई भी लापरवाही चुनाव प्रक्रिया में बाधा बन सकती है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निभाएं। उन्होंने दावा-आपत्ति प्रक्रिया की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे।

पर्यवेक्षक श्री पाण्डेय ने बताया कि वे स्वयं भी नियमित तौर पर समीक्षा करते रहेंगे और अधिकारियों को समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे मतदाताओं से भी संवाद बनाएं रखें ताकि सभी सवालों का जवाब मिल सके। पर्यवेक्षक से संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 9425036003 उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button