लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई,हेड कांस्टेबल 75 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सिवनी। जिले के केवलारी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष कुमार पटवा को लोकायुक्त पुलिस ने 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रधान आरक्षक ने एक धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज करने के एवज में शिकायतकर्ता से कुल 5 लाख रुपये की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता नितिन पाटकर, जो कि एक सिविल ठेकेदार हैं, ने केवलारी नगर परिषद में सीसी रोड और नाली निर्माण का ठेका लिया था। यह कार्य आगे राहुल राय (राय कंस्ट्रक्शन) को सौंपा गया, जिसने कथित रूप से घटिया निर्माण कर आर्थिक धोखाधड़ी की। इस संबंध में शिकायत 8 अक्टूबर को केवलारी थाने में की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, मामला दर्ज करने के बदले प्रधान आरक्षक पटवा ने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। वह पहले ही 25 हजार रुपये ले चुका था। गुरुवार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सत्यापन के बाद कार्रवाई करते हुए पटवा को दूसरी किस्त के 75 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B), 13(2) के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद की।





