बगलामुखी माता के दर्शन से लौट रहे युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

उज्जैन। बगलामुखी माता के दर्शन कर लौट रहे चार श्रद्धालुओं का वाहन सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज मनसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
श्रद्धा से भरी यात्रा ने त्रासदी का रूप ले लिया। मध्य प्रदेश के बड़नगर से बगलामुखी माता के दर्शन करने गए चार युवक उज्जैन लौटते वक्त भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दर्दनाक घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा साथी जीवन और मौत से जूझ रहा है। दुर्घटना सोमवार देर रात नलखेड़ा-उज्जैन मार्ग पर हुई। मृतकों की पहचान आदित्य पंड्या (22), अभय पंडित (20) और राजेश रावल (50) के रूप में हुई है। तीनों उज्जैन और आसपास के रहने वाले थे। गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र आचार्य (20) का इलाज मनसा के एक निजी अस्पताल में जारी है।





