जमीन विवाद ने छीनी दो जिंदगियां — शहडोल में भाइयों की हत्या से फैली सनसनी
शहडोल। दीवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के बलबहरा गांव में मंगलवार रात दो सगे भाइयों की तलवार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। जबकि तीसरा भाई बचाने पहुंचा तो उस पर भी हमला कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, राकेश उर्फ सोनू तिवारी और राहुल तिवारी अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में दीया जलाने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के आरोपी अनुराग शर्मा, धनेश शर्मा, नयन पाठक, नीलेश कुशवाहा और उनके साथी तलवार व धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। हमले की खबर सुनकर बड़ा भाई सतीश तिवारी भी मौके पर पहुंचा, जिस पर आरोपियों ने वार कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच करीब एक एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। चार दिन पहले भी इसी विवाद पर झगड़ा हुआ था और दोनों पक्ष केशवाही चौकी पहुंचे थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।घटना के बाद बुधवार सुबह मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-43 पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने साथियों के साथ बुढार थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता देखते हुए केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को लाइन हाजिर कर दिया है।





