न्यूजमध्य प्रदेश
दुध्दीचुआ में खौफनाक हादसा: डोजर की चपेट में आकर मजदूर की मौत

सिंगरौली। जिले के दुध्दीचुआ क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, गजराज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत एक मजदूर डोजर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गजराज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत एक मजदूर डोजर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है बताया जा रहा है कि हादसा रात्रिकालीन शिफ्ट के दौरान हुआ, जब सुपरवाइज़र काम कर रहा था। अचानक डोजर की चपेट में आने से मजदूर वहीं दम तोड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





