भाजपा राज में बेलगाम नेता! बालाघाट में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने युवक की की पिटाई, वीडियो वायरल — कानून बना तमाशबीन

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बालाघाट जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश लिल्हारे द्वारा एक युवक की पाइप से बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। घटना 25 अक्टूबर की है, लेकिन सोमवार को जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों में आक्रोश फैल गया। वीडियो में भाजपा नेता सतीश लिल्हारे गांव के ही युवक अंकित दमाहे को थप्पड़ और प्लास्टिक के पाइप से पीटते दिख रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे।
मध्यप्रदेश में “सुशासन” की जगह “सत्ता का अहंकार” हावी दिख रहा है। बालाघाट जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश लिल्हारे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह खुलेआम एक युवक की प्लास्टिक पाइप से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। घटना 25 अक्टूबर की है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ बयानबाजी हो रही है। आरोपी नेता अब तक फरार है — और सरकार खामोश। वीडियो में भाजपा नेता एक कुर्सी पर बैठे युवक अंकित दमाहे को बुरी तरह पीटते दिखते हैं। थप्पड़, गालियां और पाइप से वार — सब कुछ कैमरे में कैद है। लेकिन पुलिस के लिए शायद पार्टी का पद ही ‘इम्यूनिटी कार्ड’ बन चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा राज में सत्ता के नशे में चूर नेता अब खुद को कानून से ऊपर समझने लगे हैं। “सरकार कहती है, जनता सुरक्षित है — लेकिन हकीकत में सुरक्षित सिर्फ सत्ता के लोग हैं,” एक ग्रामीण ने तंज कसते हुए कहा।





