जिला जेल बैढ़न में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सिंगरौली। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सिंगरौली की अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता ने मंगलवार को जिला जेल बैढ़न का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायाधीश श्रीमती गुप्ता ने जेल में निरुद्ध बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभी बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल के माध्यम से प्रत्येक बंदी के न्यायालयीन प्रकरणों के लिए अधिवक्ता की नियुक्ति की जाती है, जिससे वे न्याय पाने के अपने अधिकार से वंचित न रहें। उन्होंने यह भी बताया कि निःशुल्क विधिक सहायता जिला न्यायालय के साथ-साथ उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक उपलब्ध है। प्रभारी जिला न्यायाधीश ने बंदियों से कहा कि जेल से बाहर आने के बाद वे समाज में एक सभ्य और जागरूक नागरिक के रूप में जीवन यापन करें तथा विवाद-मुक्त समाज की स्थापना में योगदान दें। निरीक्षण के दौरान श्रीमती गुप्ता ने जेल के पुरुष एवं महिला बैरक, चिकित्सालय, पाकशाला, मुलाकात कक्ष आदि का जायजा लिया और जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।





