नागपुर के पास भीषण हादसे में जबलपुर के तीन युवा कारोबारी की मौत

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से हृदयविदारक खबर सामने आई है। नागपुर के पास खवासा बॉर्डर के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में जबलपुर के तीन युवा कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, चारों कारोबारी अपनी ग्रैंड विटारा कार से नागपुर से जबलपुर लौट रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर बस और ट्रक के बीच जा फँसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर देवलापार पुलिस ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मारे गए तीनों युवक जबलपुर के जाने-माने युवा उद्यमी बताए जा रहे हैं। वे व्यावसायिक कार्य से नागपुर गए हुए थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही जबलपुर के व्यापारिक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। शहर के कई बाजार बंद हो गए और लोगों ने दिवंगत कारोबारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजन एवं मित्रों के रवाना होने के बाद क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया। देवलापार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की तस्वीरें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। तीनों युवा कारोबारियों का इस तरह असमय चले जाना जबलपुर के व्यापार जगत के लिए अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है।





