कलयुगी बेटे ने ली माता-पिता की जान, पिता को रॉड से पीटा, मां का सिर पत्थर से कुचला

सागर। जिले के देवरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना टिकरिया तिराहा क्षेत्र की है, जहां आरोपी शिवराज सेन ने किसी बात को लेकर अपने पिता गणेश सेन पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जब मां शांति सेन अपने पति को बचाने आईं, तो बेटे ने पत्थर से वार कर उनकी भी जान ले ली।
जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। देवरी के टिकरिया तिराहा क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही माता-पिता की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे शिवराज सेन ने पहले पिता गणेश सेन पर लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतारा, फिर मां शांति सेन जब उन्हें बचाने दौड़ीं तो उनका सिर पत्थर से कुचल दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी करीब आधे घंटे तक दोनों शवों के पास बैठा रहा, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो यह दिल दहला देने वाला मंजर देखकर सन्न रह गए। सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।




