अंधविश्वास का नंगा सच: श्मशान में निर्वस्त्र साधना करती महिला को भीड़ ने पीटा, नग्न कर गांव में घुमाया

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली और समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने अंधविश्वास के नाम पर एक महिला के साथ अमानवीय बर्ताव किया। आरोप है कि ग्रामीणों ने महिला को श्मशान घाट में निर्वस्त्र देखकर न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि नग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महराजगंज जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अंधविश्वास और भीड़ की क्रूर मानसिकता ने मिलकर एक महिला की गरिमा को तार-तार कर दिया। घटना दीपावली की पूर्व संध्या की बताई जा रही है। गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट पर एक महिला कथित रूप से तंत्र-मंत्र साधना कर रही थी। उसी दौरान कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और बिना सच्चाई जाने यह मान बैठे कि महिला “काला जादू” कर रही है। गुस्से में भरे ग्रामीणों ने महिला को पकड़ लिया, बेरहमी से पीटा और नग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस बर्बर व्यवहार से टूट चुकी महिला ने लोक-लाज के डर से आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, परिवारवालों ने समय रहते उसे बचा लिया। इसके बाद वह और उसका पति गांव छोड़कर कहीं और चले गए हैं।
यह घटना एक बार फिर उस कड़वे सच को उजागर करती है कि आधुनिक युग में भी अंधविश्वास और अज्ञानता हमारे समाज को पीछे धकेल रहे हैं। तंत्र-मंत्र के भ्रम में लोगों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। पुलिस की कार्रवाई के साथ-साथ यह भी सवाल उठता है कि क्या समाज कभी इस अंधविश्वास की जंजीरों से मुक्त हो पाएगा?





