दहेज की बलि बनी नवविवाहिता: पति से फोन पर झगड़े के बाद फांसी लगाकर खत्म की जिंदगी।

इटावा। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरापुरा में मायके में रह रही एक नवविवाहिता ने बुधवार शाम फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने यह कदम पति से फोन पर हुई कहासुनी के बाद उठाया। मृतका की पहचान अनामिका उर्फ खुशबू (20 वर्ष) के रूप में हुई है।
दहेज की लालच ने एक और घर उजाड़ दिया। इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र से बुधवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां मायके में रह रही 20 वर्षीय नवविवाहिता ने पति से फोन पर हुई कहासुनी के कुछ ही देर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम अनामिका उर्फ खुशबू यादव (20 वर्ष) बताया गया है। वह गोरापुरा निवासी प्रमोद कुमार यादव की इकलौती संतान थी। परिवार वालों के अनुसार, खुशबू की शादी 29 अप्रैल 2025 को चौबिया थाना क्षेत्र के कांकरपुरा निवासी संदीप कुमार यादव से हुई थी। संदीप भारतीय सेना में कार्यरत हैं और इस समय असम में तैनात हैं।
शादी के कुछ महीनों बाद ही खुशबू की जिंदगी में काले बादल छा गए। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने शादी के बाद इटावा में एक प्लॉट लाने की मांग शुरू कर दी थी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो खुशबू को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। कुछ दिन पहले ससुरालवालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह मायके आ गई थी। लेकिन यहां भी उसके फोन पर पति की धमकियां और झगड़े जारी थे। बुधवार शाम करीब पांच बजे पति संदीप ने खुशबू को फोन किया। कहासुनी के बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने दरवाजा खोला, तो खुशबू साड़ी के फंदे से लटकती हुई मिली।





