सिंगरौली में ठेकेदार की मनमानी! कोतवाली थाना के पास नाबालिग किशोरी से कराया जा रहा नाली निर्माण कार्य

संवाददाता- सूरज कुमार साकेत
सिंगरौली। जिले में ठेकेदारों की मनमानी अब हद पार करती दिख रही है। कोतवाली थाना के बगल में चल रहे नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा खुलेआम नाबालिग किशोरी से मजदूरी कराई जा रही है, जो कि कानून का सीधा उल्लंघन है।
ठेकेदार न केवल नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहा है, बल्कि मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार भी करता है। बताया गया है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं हैं — बिना हेलमेट, बिना जूते, और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मजदूरों को काम कराया जा रहा है। बाल श्रम अधिनियम के तहत नाबालिगों से काम कराना संज्ञेय अपराध है, जिसमें सख्त सज़ा का प्रावधान है। बावजूद इसके ठेकेदार खुलेआम कानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई कर उसे ब्लैकलिस्ट किया जाए, ताकि भविष्य में कोई और ठेकेदार गरीब मजदूरों और बच्चों का शोषण न कर सके। कोतवाली के नज़दीक ही ऐसी गैरकानूनी गतिविधि होना प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।





