सिंगरौली में चोरी का साम्राज्य! कोतवाली पुलिस की नाक के नीचे फल-फूल रहा करमुल्ला कबाड़ी कारोबार!

रिपोर्टर- सूरज कुमार साकेत
सिंगरौली। जिले में चोरी का गोरखधंधा इन दिनों कोतवाली पुलिस की लापरवाही और संरक्षण के चलते खुलेआम चल रहा है। बलियरी क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास स्थित करमुल्ला कबाड़ी की दुकान इन दिनों चर्चा में है, जहां चोरी की साइकिलें, मोटरसाइकिलें और घरेलू सामान बड़ी मात्रा में खरीदे और बेचे जा रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कबाड़ी ने अब लाइसेंस लेकर अपने अवैध कारोबार को वैधता का चोला पहना लिया है, ताकि पुलिस पर कार्रवाई न हो सके। बताया जा रहा है कि यह दुकान कोतवाली पुलिस के संरक्षण में चल रही है, और यही वजह है कि इलाके में चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। सूत्रों का दावा है कि यदि इस दुकान पर पुलिस छापा मारे, तो कई दर्जन चोरी की साइकिलें और घरेलू उपकरण बरामद होंगे। पिछले दिनों करमुल्ला कबाड़ी ने करीब एक दर्जन चोरी की साइकिलें उत्तर प्रदेश भेजीं, जिसकी जानकारी कई पुलिसकर्मियों को थी, लेकिन “सुविधा शुल्क” लेकर सभी ने आंख मूंद ली। अब स्थिति यह है कि बाजार, होटल या कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़ी साइकिल और मोटरसाइकिल कुछ ही मिनटों में गायब हो जाती हैं। पीड़ित थानों के चक्कर काटते रहते हैं, मगर पुलिस साइकिल चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती। चोरी के बाद कबाड़ दुकान पर पहुंची गाड़ियां कुछ ही देर में टुकड़ों में काटकर स्क्रैप में बदल दी जाती हैं, जिससे सबूत मिट जाते हैं। बताया जा रहा है कि इन चोरी के माल को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में बेचा जा रहा है। अब जनता प्रशासन से मांग कर रही है कि बलियरी क्षेत्र की कबाड़ी दुकानों पर छापा मारकर विस्तृत जांच कराई जाए और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए!





