न्यूजमध्य प्रदेश

सिंगरौली ने सजाई मध्यप्रदेशीय रंगों की छटा, 70वें स्थापना दिवस पर विकास और संस्कृति का अनोखा संगम

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के गौरव, संस्कृति और विकास की झलक आज सिंगरौली में देखते ही बन रही थी। प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर जिले ने उत्साह, उमंग और सकारात्मक ऊर्जा से भरा भव्य आयोजन किया। अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित मुख्य समारोह में पारंपरिक ध्वजारोहण से लेकर भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मध्यप्रदेश की आत्मा से जोड़ दिया।

मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने जैसे ही ध्वज फहराया, पूरा सभागार “जय मध्यप्रदेश, जय भारत” के नारों से गूंज उठा। महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामयी बना दिया।

राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने प्ररेणादायी संबोधन में कहा —“हमें प्रदेश के लिए जीना है, काम करना है। हर छोटा प्रयास भी प्रदेश को बड़े मुकाम तक पहुंचा सकता है।” उन्होंने युवाओं को लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने और समाजसेवा व नशामुक्त जीवन का संदेश दिया।

महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि “हमारा प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है — हमें इस यात्रा में अपना योगदान देना होगा।”

कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने जिले की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा:“ हमारा लक्ष्य शासन की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।” जिले में लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, पीएम आवास, स्वनिधि और स्व-रोजगार योजनाओं से आमजन को सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। महिला स्वसहायता समूहों को “लखपति दीदी” बनाने का अभियान भी चर्चा का केंद्र रहा।

कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य, गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। हर प्रस्तुति तालियों की गूंज के साथ सम्मानित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button