रोजगार मेले की तैयारियों पर रीवा कमिश्नर सख्त — 15 नवंबर तक सभी प्रकरणों के निराकरण के आदेश

सिंगरौली। आगामी संभागीय रोजगार मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रीवा संभागायुक्त श्री बी.एस. जामोद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गौरव बैनल, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक के दौरान कमिश्नर श्री जामोद ने सभी विभागों से उनके-अपने रोजगार योजनाओं और लक्ष्य पूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग रोजगार से संबंधित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें ताकि 15 नवंबर तक सभी लंबित प्रकरणों का निपटान किया जा सके। कमिश्नर ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप बैंक शाखाओं में प्रकरण प्रस्तुत किए जाएं, और यदि किसी भी स्तर पर समस्या उत्पन्न होती है तो उसे सकारात्मक दृष्टिकोण से सुलझाया जाए ताकि अधिक से अधिक हितग्राही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी और बैंकर्स के बीच समन्वय से ही लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति संभव है। इसी क्रम में उन्होंने बैंक कोऑर्डिनेटर्स को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ शाखाओं की बैंकवार समीक्षा करें और प्राप्त प्रकरणों की एक सप्ताह में स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान कमिश्नर श्री जामोद ने कलेक्टर को भी निर्देशित किया कि आगामी सप्ताह में बैंकर्स और विभागीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए। यदि किसी विभाग या बैंक की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, उनमें राजस्व अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर प्रमाण पत्र जारी करें ताकि हितग्राही योजनाओं का लाभ शीघ्र पा सकें।





