रेस्टोरेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर ट्रांसपोर्टर की मौत, परिजनों ने बाउंसरों पर हत्या का आरोप लगाया

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया में स्थित माय टेबल रेस्टोरेंट में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 32 वर्षीय ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की मौत रेस्टोरेंट की पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई। परिजनों का आरोप है कि पहले बाउंसरों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें ऊपर से धक्का दे दिया।
सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया में स्थित माय टेबल रेस्टोरेंट में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 32 वर्षीय ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की मौत रेस्टोरेंट की पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई। परिजनों का आरोप है कि पहले बाउंसरों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें ऊपर से धक्का दे दिया। मृतक सूरज सिंह मूल रूप से बिहार के मधेपुरा के रहने वाले थे और वाराणसी में विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट के नाम से कारोबार करते थे। घटना के समय सूरज अपने मित्र के साथ रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे। खाने को लेकर हुए विवाद ने धीरे-धीरे हिंसा का रूप ले लिया, और अंत में बाउंसरों ने उन्हें पांचवीं मंजिल से गिरा दिया। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं, जिनमें दीवार पर खून से लिखा गया “B2” भी शामिल है, जिससे पुलिस मामले की गहराई तक जाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है





