अस्पताल की अव्यवस्था पर भड़के शिवसेना नेता, सिविल सर्जन के चेहरे पर पोती कालिख

सीधी। जिले के जिला अस्पताल से शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं और डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस करने के विरोध में शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे के चेहरे पर काली स्याही पोत दी। इस दौरान अस्पताल परिसर में “जय भवानी, जय शिवाजी” के नारे भी गूंज उठे।
जिला अस्पताल में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे के चेहरे पर काली स्याही पोत दी। यह कदम उन्होंने अस्पताल में लगातार बनी अव्यवस्थाओं और डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस के विरोध में उठाया। घटना के बाद परिसर में “जय भवानी, जय शिवाजी” के नारे गूंज उठे। वहां मौजूद लोग देखते रह गए और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में डॉ. खरे को विवेक पांडेय से कहते सुना गया — “स्याही आंख में चली गई”, जिस पर नेता ने जवाब दिया — “कपड़े से पोंछ लो, पानी लाओ।” बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल की स्थिति को लेकर लोगों में लंबे समय से नाराज़गी थी। मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता था, जबकि वरिष्ठ चिकित्सक निजी क्लीनिकों में अधिक समय दे रहे थे। इसी आक्रोश में शिवसेना नेता ने यह प्रतीकात्मक विरोध किया। घटना के बाद सिविल सर्जन ने थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने विवेक पांडेय के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम ने जिले में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। एक ओर लोग अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, तो दूसरी ओर प्रशासन कानून अपने हाथ में लेने की इस घटना को अनुचित बता रहा है।





