प्रेमी से बात करते पकड़ी गई बेटी, पिता ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

बरेली। जिले के रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिता ने कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन लड़की नहीं मानी। मंगलवार सुबह जब पिता ने उसे फोन पर प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया। गुस्से में उसने डंडे से बेटी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बेरहमी से की गई पिटाई के चलते किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर रोजा थाना प्रभारी राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद एसपी राजेश द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि घर के बरामदे से किशोरी का शव बरामद किया गया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई हत्या की पुष्टि हुई है।





