हत्या या रहस्य? बंद कमरे से मिली युवती की सड़ी लाश, प्रेमी फरार!

जबलपुर। छावनी क्षेत्र के सदर बाजार में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान से तेज दुर्गंध आने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। कमरे में एक युवती की सड़ी-गली लाश मिली, जबकि उसके साथ रहने वाला युवक फरार था। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, सदर गली नंबर 19 में विशाल केशरवानी के मकान में एक युवक और युवती करीब एक साल से किराए पर रह रहे थे। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, दोनों ज्यादातर अपने तक ही सीमित रहते थे और किसी से ज्यादा मेल-जोल नहीं रखते थे। गुरुवार को कमरे से लगातार तेज बदबू आने लगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। जब ताला तोड़ा गया, तो भीतर से तेज दुर्गंध का भपका उठा। अंदर का दृश्य भयावह था — युवती लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ी थी और शरीर गलना शुरू हो चुका था। कमरे का सामान अस्त-व्यस्त था, जिससे प्रतीत होता है कि अंदर झगड़ा या संघर्ष हुआ होगा। पुलिस ने बताया कि युवती के हाथ में “अंजू” नाम का गुदना मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। युवती के साथ रहने वाला युवक घटना के बाद से लापता है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं।




