कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का हुआ लाइव टेलीकास्ट, सामूहिक रूप से गूंजा ‘वंदे मातरम्’

सिंगरौली। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ को 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक वर्षभर मनाने के निर्णय के तहत सिंगरौली कलेक्ट्रेट कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह तथा प्रभारी कलेक्टर श्री जगदीश गोमे की गरिमामयी उपस्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का लाइव टेलीकास्ट देखा गया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक मंत्र और ऊर्जा है, जो प्रत्येक भारतीय के हृदय में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना का संचार करता है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रगीत का मूल भाव भारत की शाश्वत कल्पना और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर विशेष स्मारक सिक्के एवं डाक टिकट भी जारी किए और राष्ट्रगीत की विशेषताओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एक विशेष पोर्टल का शुभारंभ किया।





