स्वरोजगार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न

सिंगरौली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवम्बर माह में प्रस्तावित संभाग स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सभी स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को 15 नवम्बर तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी एक सप्ताह के भीतर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण बैंकों को भेजें तथा बैंक प्रबंधक समय सीमा में परीक्षण कर स्वीकृति प्रदान करें। निरस्त प्रकरणों में यदि दस्तावेज की कमी हो तो उसकी पूर्ति कर दोबारा बैंक को प्रस्तुत किया जाए। सीईओ ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि सप्ताह में दो दिन बैंक शाखाओं में योजनाओं से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा और स्वीकृति सुनिश्चित करें। एनआरएलएम टीम को भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान करने को कहा गया। उन्होंने कहा, “शासन का उद्देश्य केवल योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं, बल्कि जनता के जीवन में परिवर्तन लाना है। योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए।”





