न्यूजमध्य प्रदेश

वृक्षारोपण और महिला सशक्तिकरण से गूंजा एनटीपीसी विंध्याचल का स्थापना दिवस

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में 7 नवंबर को एनटीपीसी लिमिटेड का 51वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख संजीब कुमार साहा द्वारा ध्वजारोहण एवं संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी आज एक कोयला आधारित विद्युत उत्पादक से बढ़कर सतत ऊर्जा समाधान प्रदाता के रूप में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है।

एनटीपीसी विंध्याचल में एनटीपीसी लिमिटेड का 51वां स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख संजीब कुमार साहा द्वारा ध्वजारोहण और प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनटीपीसी अब एक कोयला आधारित विद्युत उत्पादक से आगे बढ़कर सतत ऊर्जा समाधान प्रदाता संस्था के रूप में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के तहत अंबेडकर स्टेडियम में 2000 फलदार पौधे (आंवला, जामुन, अमरूद) रोपे गए। इसके साथ ही सीएसआर पहल के अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिंगरौली के सहयोग से संचालित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की 17 महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहन मिला। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को 7 पावर एक्सेल अवॉर्ड और 5 एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button