कलेक्टर की पहल से सिंगरौली के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

सिंगरौली। जिले के मेधावी विद्यार्थियों को अब बड़े संस्थानों में प्रवेश का सपना साकार करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। कलेक्टर गौरव बैनल की पहल पर एनटीपीसी विंध्यनगर और श्री चैतन्य एकेडमी के संयुक्त सहयोग से निःशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू की जाएंगी। इस पहल के तहत सरकारी स्कूलों के कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल विद्यालय और शासकीय कन्या विद्यालयों के विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें कोचिंग का लाभ दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों के 10वीं और 11वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के 100-100 विद्यार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर बैनल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर 10 दिनों के भीतर कोचिंग क्लासेस प्रारंभ की जाएं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में विलंब न हो। उन्होंने कहा कि यह पहल जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए बड़ा अवसर साबित होगी, जिससे वे आईआईटी, एनआईटी, एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पा सकें।





