बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र नहीं रहे, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने आज तड़के मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता, करोड़ों दिलों की धड़कन और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। बीते 11 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती इस दिग्गज कलाकार की तबीयत रविवार रात बिगड़ गई और सोमवार सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्मी पर्दे पर उन्होंने कभी वीरता दिखाई, कभी मासूमियत, तो कभी वो रोमांस जिसे देख दर्शक झूम उठे। आज वही दर्शक नम आंखों से कह रहे हैं — “धरम पाजी, आप सिर्फ एक्टर नहीं, एक एहसास थे।” अस्पताल के बाहर शाहरुख खान, सलमान खान, सनी और बॉबी देओल सहित तमाम सितारे चुपचाप खड़े रहे — जैसे किसी युग का अंत देख रहे हों। अंदर परिवार के बीच सन्नाटा था, बाहर कैमरों की चमक, और बीच में थी एक ऐसी शख्सियत की विदाई, जिसने ‘शोले’ के वीरू से लेकर ‘चुपके चुपके’ के प्रोफेसर पार्थसारथी तक हर किरदार को अमर कर दिया। धर्मेंद्र की मुस्कान और आवाज़ में एक सादगी थी — वही सादगी जिसने उन्हें हर वर्ग का प्रिय बना दिया। वे स्टार थे, पर ज़मीन से जुड़े इंसान भी। पंजाब के गाँव से निकलकर उन्होंने सिनेमा में वो मुकाम हासिल किया, जहाँ पहुँचने का सपना हर कलाकार देखता है। अब वे नहीं हैं, पर उनकी फिल्में, संवाद और दिलों में बसती वह गर्मजोशी हमेशा जिंदा रहेगी। आज देश भर में लोग सोशल मीडिया पर एक ही पंक्ति लिख रहे हैं — “धरम पाजी अमर हैं… बस पर्दा गिरा है, किरदार नहीं गया।”





